उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ड्यूटी से वापस लौट रही महिला होमगार्ड पर सिपाही ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ - उत्तर प्रदेश खबर

बदायूं शहर के जेल तिराहे के पास रात को अपनी ड्यूटी समाप्त कर वापस पैदल लौट रही महिला होमगार्ड का आरोप है कि उझानी कोतवाली में तैनात कांस्टेबल कुमित ने होमगार्ड पर ज्वलनशील पदार्थ डाला है. फिलहाल, होमगार्ड का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है साथ ही उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी सिपाही तथा उसके साथी की तलाश की जा रही है.

महिला होमगार्ड पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ
महिला होमगार्ड पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ

By

Published : Aug 11, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Aug 11, 2021, 2:18 PM IST

बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेल तिराहे के पास रात को जेल में ड्यूटी समाप्त कर वापस पैदल लौट रही महिला होमगार्ड पर कांस्टेबल कुमित ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. कांस्टेबल शहर की उझानी कोतवाली में तैनात है. इस हमले से महिला होमगार्ड गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस ने पहले महिला होमगार्ड को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद जिला अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. इस मामले में महिला होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने कांस्टेबल कुमित और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 326-बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है.



दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के जिला जेल के पास का है जहां महिला होमगार्ड जेल में ड्यूटी पर तैनात थी. वह अपनी ड्यूटी के बाद वापस घर जा रही थी. उसका आरोप है कि सिपाही काफी समय से उसके पीछे पड़ा हुआ था. इस दौरान उसकी शादी परिवार वालों ने कहीं और कर दी. जिससे सिपाही नाराज था, इसके चलते महिला होमगार्ड ने इसकी शिकायत पूर्व में पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की थी. तभी से सिपाही महिला होमगार्ड से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब महिला होमगार्ड ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने महिला होमगार्ड के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. पुलिस ने होमगार्ड की तहरीर पर सिपाही और उसके दोस्त के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

पीड़ित महिला होमगार्ड

बताया जाता है कि महिला सिपाही पूर्व में उझानी कोतवाली में तैनात थी, वहीं सिपाही कुमित भी तैनात था. इस दौरान दोनों की जान पहचान हो गई. महिला होमगार्ड ने कुछ समय बाद अपनी ड्यूटी वहां से हटवा ली और जेल में आकर ड्यूटी करने लगी. इस दौरान महिला होमगार्ड की शादी उसके परिवार वालों ने कर दी. जबकि शादी के बाद भी सिपाही लगातार उससे बात करने की कोशिश करता था, जिसकी शिकायत महिला होमगार्ड द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों से की गई थी.

वहीं, इस संबंध में इंस्पेक्टर संजीव शुक्ला का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और सिपाही की लोकेशन भी निकलवाई गई है. जिस बाइक से सिपाही अपने साथी के साथ आया था उस बाइक की भी तलाश की जा रही है. साथ ही अज्ञात व्यक्ति बाइक चला रहा था उसकी भी तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, महिला होमगार्ड का मेडिकल करा दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 11, 2021, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details