बदायूं: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के जेल तिराहे के पास रात को जेल में ड्यूटी समाप्त कर वापस पैदल लौट रही महिला होमगार्ड पर कांस्टेबल कुमित ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया. कांस्टेबल शहर की उझानी कोतवाली में तैनात है. इस हमले से महिला होमगार्ड गंभीर रूप से झुलस गई. पुलिस ने पहले महिला होमगार्ड को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जिसके बाद जिला अस्पताल में उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. इस मामले में महिला होमगार्ड की तहरीर पर पुलिस ने कांस्टेबल कुमित और एक अज्ञात के खिलाफ धारा 326-बी में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र इलाके के जिला जेल के पास का है जहां महिला होमगार्ड जेल में ड्यूटी पर तैनात थी. वह अपनी ड्यूटी के बाद वापस घर जा रही थी. उसका आरोप है कि सिपाही काफी समय से उसके पीछे पड़ा हुआ था. इस दौरान उसकी शादी परिवार वालों ने कहीं और कर दी. जिससे सिपाही नाराज था, इसके चलते महिला होमगार्ड ने इसकी शिकायत पूर्व में पुलिस के उच्च अधिकारियों से भी की थी. तभी से सिपाही महिला होमगार्ड से शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब महिला होमगार्ड ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने महिला होमगार्ड के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. पुलिस ने होमगार्ड की तहरीर पर सिपाही और उसके दोस्त के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.