उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: सिपाही को डॉक्टर से बदसलूकी करना पड़ा महंगा, निलंबित

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला अस्पताल में नशे की हालत में डॉक्टर से बदसलूकी करना सिपाही को महंगा पड़ गया. मामला संज्ञान में आने के बाद सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.

डॉक्टर से बदसलूकी करने वाला सिपाही निलबिंत.

By

Published : Aug 21, 2019, 3:27 PM IST

बदायूं:मामला जिला अस्पताल का है. जहां सोमवार की रात नशे की हालत में डॉक्टर से बदसलूकी करना सिपाही को महंगा पड़ गया. मामला सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है.

डॉक्टर से बदसलूकी करने वाला सिपाही निलबिंत.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिला अस्पताल का है.
  • सोमवार की देर रात नशे की हालत सिपाही एक्सीडेंट के केस को लेकर पहुंचा था.
  • डॉक्टरों ने मरीज को इलाज के बाद बरेली रेफर करने की बात कही.
  • परिजनों को 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाने को कहा.
  • इस बात पर सिपाही ने फार्मासिस्ट लड़ाई हो गई.
  • इसके बाद वहां पहुंचे डॉक्टर से सिपाही ने बदसलूकी करना शुरू कर दी.

यह भी पढ़े: बदायूंः ऑटो लिफ्टर गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

परिजनों से 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाने के लिए कहा गया था. इस बात को लेकर सिपाही फार्मासिस्ट से लड़ाई लड़ने लगा. जब मैं पहुंचा तो उसने मेरे साथ भी बदसलूकी करना शुरू कर दिया.
नितिन सिंह, डॉक्टर

सिपाही ने जिला अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की थी. मेडिकल के बाद नशे की पुष्टि हो गई थी, जिसके बाद उसे निलबिंत कर दिया गया है.
जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details