उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बांटे मास्क, साबुन - कोरोना वायरस खबर

यूपी के बदायूं में लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने गुरुवार को गांवों का दौरा किया. गांव के लोगों को मास्क, साबुन और बिस्कुट बांटे.

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बांटा मास्क, साबुन
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने बांटा मास्क, साबुन

By

Published : May 14, 2020, 10:11 PM IST

बदायूं: जिले में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव ओमकार सिंह ने लॉकडाउन में लोगों को राहत सामग्री बांटी. इसी क्रम में गुरुवार को भी उन्होंने खेतों में काम कर रहे लोगों को मास्क, साबुन और बिस्कुट बांटे.

उन्होंने कहा कि कोरोना की समस्या से जिस तरह पूरा देश लड़ रहा है और स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षा मित्र और आंगनबाड़ी कर्मी जिस तरह अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. सरकार को इन सभी को 1 महीने का बोनस देना चाहिए ताकि इन सभी का मनोबल बना रहे.

इसे भी पढ़ें-बदायूं: बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मण्डल अध्यक्ष की हत्या

वहीं उनका कहना था कि यूपी की आबादी का एक बड़ा हिस्सा छोटे उद्योगों , दस्तकारी और कुटीर उद्योगों से जुड़ा हुआ है. लॉकडाउन में उनका कारोबार पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. इसलिए सरकार को उनकी मदद के लिए आगे आना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details