बदायूं :जिले में बीजेपी के राष्ट्रवाद के खिलाफ कांग्रेस 'आजादी मेरा अभिमान' मुहिम शुरू कर रही है. इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर बीजेपी के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे.
बदायूं : बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस ने शुरू की 'आजादी मेरा अभिमान' मुहिम - बदायूं कांग्रेस का अभियान
यूपी के बदायूं जिले में बीजेपी के राष्ट्रवाद के खिलाफ कांग्रेस 'आजादी मेरा अभिमान' मुहिम शुरू करने जा रही है. इसमें कार्यकर्ता गांव-गांव घूमकर बीजेपी के खिलाफ जनता को जागरूक करेंगे.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि बीजेपी के फर्जी राष्ट्रवाद का भंडाफोड़ करने के लिए आजादी मेरा अभिमान नामक मुहिम शुरू की गई है, जो 20 अगस्त तक जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जनता के मुद्दों से मुंह चुराने के लिए आवाम को सांप्रदायिकता और फर्जी राष्ट्रवाद में उलझाने का कुचक्र रचा है. इसका भंडाफोड़ करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता मुहिम के तहत गांव-गांव जाकर आजादी की लड़ाई के नायकों के बारे में बताएंगे. साथ ही लोगों को बीजेपी की साजिशों के प्रति सचेत करेंगे.