उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: नामांकन के लिए आने वालों पर रखी जाएगी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से नजर

बदायूं में नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरु हो चुकी है. इसके तहत कलेक्ट्रेट तक आने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं. साथ ही उन पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.

नामांकन प्रक्रिया पर एसएसपी जानकारी देते.

By

Published : Mar 31, 2019, 4:23 PM IST

बदायूं: जिले में 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान होना है, जिसके तहत नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है. जिले में नामांकन कलक्ट्रेट परिसर में हो रहे हैं. कलक्ट्रेट तक आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था है और सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से निगाह रखी जा रही है.

नामांकन प्रक्रिया पर एसएसपी जानकारी देते.

लोकसभा चुनाव के लिए बदायूं सीट से अभी तक 2 लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है. नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो चुकी है और 4 अप्रैल तक चलेगी. नामांकन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. कलेक्ट्रेट तक आने वाले सभी रास्तों पर बैरियर लगाए गए हैं. साथ ही उन पर सीसीटीवी भी लगाए गए हैं. नामांकन के समय ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की बात कही गई है.

नामांकन प्रक्रिया पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि त्रिआयामी सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है. आने-जाने वालों पर निगाह रखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगवाएं गए हैं. वहीं नामांकन के दौरान जो भी पब्लिक प्रत्याशी के साथ में आती है, उसकी निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. गेट से अंदर पूरी तलाशी के बाद ही प्रत्याशी के साथ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जितने लोग जा सकते हैं, उन्हीं को भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details