उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूंः देवस्थान पर बनी प्रतिमा खंडित करने पर ग्रामीणों का हंगामा

उत्तर प्रदेश के बदायूं में स्थित देवस्थान में पार्वती और नन्दी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने नष्ट कर दिया. मामले की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह माहौल को शांत कराया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Oct 7, 2019, 7:12 PM IST

बदायूंः जिले में रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में स्थापित मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामले की जानकारी संज्ञान में आते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. पुलिस ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. वहीं उघैती कस्बे में घटना को लेकर आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

देवस्थान में पार्वती और नन्दी की प्रतिमा खंडित.

असामाजिक तत्वों ने शिव मंदिर में स्थापित मूर्तियां की क्षतिग्रस्त

  • मामला जिले के उघैती कस्बा स्थित एक देवस्थान का है.
  • यहां भाजपा नेता पुरुषोत्तम टाटा के परिवार का एक मंदिर बना हुआ है.
  • मंदिर में रविवार रात असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने के लिए प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया.
  • सोमवार सुबह श्रद्धालु पूजा पाठ करने पहुंचे और क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं को देख हंगामा करने लगे.
  • नवरात्र के दिनों की वजह से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.
  • मौके पर सीओ बिल्सी संजय रेड्डी और पुलिस महकमे के आला अधिकारी पहुंचे.
  • पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और कार्रवाई का आश्वासन दिया.
  • भाजपा नेता पुरुषोत्तम टाटा की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

जिले के उघैती कस्बे स्थित शिव मंदिर में प्रतिमा बनी हुई थी. रविवार की रात असामाजिक तत्वों ने पार्वती और नन्दी की प्रतिमा को नष्ट कर दिया गया. मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
-डॉ. सुरेंद्र प्रताप सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details