उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: बुआ के घर शादी में आए किशोर की हर्ष फायरिंग में मौत - बदायूॅं की खबर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शादी समारोह में शामिल होने आए किशोर की हर्ष फायरिंग के दौरान मौत हो गई. वहीं इस दौरान फायरिंग कर रहे युवक मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांच में जुटी है.

etv bharat
हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत

By

Published : Feb 26, 2020, 10:48 AM IST

बदायूं: जिले के आलापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव में अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में आए एक किशोर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

थाना बिसौली के धर्मपुर का रहने वाला बंटी ग्राम सलेमपुर में अपनी बुआ के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था. विवाह सम्पन्न होने के बाद सभी खाना खा रहे थे कि इसी दौरान कुछ युवकों ने फायरिंग की, जिसमें गोली बंटी के सिर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा. वहीं, फायरिंग करने वाले शख्स मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में परिजनों ने बंटी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

थाना अलापुर इलाके से 14 वर्षीय किशोर मृत अवस्था में लाया गया. किशोर के परिजनों ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान उसे गोली लग गई, मौके पर ही किशोर की मौत हो चुकी थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
नितिन सिंह, डॉक्टर, जिला अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details