उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: तालाब में नहा रहे बच्चे की डूबने से मौत

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह पशुओं को चराने गया था. वहीं तालाब में नहाते समय वह डूब गया.

तालाब में डूबने से मौत

By

Published : Jul 18, 2020, 3:31 PM IST

बदायूं: जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गंगोला के समीप रात में एक गहरे तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि पारस (12) अपने पिता की इकलौती संतान था. वहीं पारस की मौत के बाद परिजनों का हाल बेहाल है.

जिले के दातागंज का रहने वाला पारस जानवरों को चराने दातागंज और गनगोला गांव के बीच बने तालाब के पास गया था. इसी दौरान वह तालाब में नहाने लगा और गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया. परिजनों को इसकी कोई जानकारी नहीं थी. जब जानवर शाम को अपने आप घर पहुंचे तो परिजनों ने पारस की खोजबीन की.

कोई सुराग न मिलने पर वह घूमते हुए उस तालाब के समीप पहुंचे तो उन्हें पारस के कपड़े दिखाई दिए. इसके आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों से तालाब में तलाश करवाया. काफी मशक्कत के बाद बच्चे का शव तालाब में मिला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details