बदायूं:अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के आने का समय नजदीक आ रहा है. राजनीतिक पार्टियों में भी उनके दौरे को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बदायूं आए थे. इस दौरान उन्होंने ट्रम्प के दौरे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि भाजपा सरकार इवेंट और झंडे बैनर की सरकार है. उनके बयान पर पलटवार करते हुए बदायूं की बीजेपी सांसद संघमित्रा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्हें इवेंट और स्वागत के मायने समझाए.
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा पर साधा निशाना
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू किसान जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को बदायूं पहुंचे थे. यहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने ट्रंप के दौरे को लेकर सरकार पर निशाना साधा था, उन्होंने कहा था कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इवेंट की सरकार है बैनर और पोस्टर की सरकार है. मुझे लगता है कि किसी भी देश के राष्ट्रपति अगर यहां आते हैं खासकर अमेरिका के राष्ट्रपति तो भारत का कुछ एजेंडा तैयार हो जाना चाहिए कि हमको दूसरे देश से क्या समझौता करना है. भारतीय जनता पार्टी के पास कोई विजन नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी तो गरीबों के घरों को घेरने का काम कर रही है, दीवार खड़ी करवा रही है.