उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर बीजेपी विधायक का आडियो वायरल, पार्टी ने मांगा स्पष्टीकरण

उत्तर प्रदेश के सीतापुर सदर सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर को पार्टी नेतृत्व की ओर से एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में पार्टी विरोधी गतिविधियां के कारण उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है.

सीतापुर सदर सीट से विधायक हैं राकेश राठौर.
सीतापुर सदर सीट से विधायक हैं राकेश राठौर.

By

Published : Apr 25, 2020, 5:08 AM IST

सीतापुर:सीतापुर जिले की सदर सीट से भाजपा विधायक राकेश राठौर को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्देश पर गुरुवार को महामंत्री विद्या सागर सोनकर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कुछ दिन पूर्व विधायक राकेश राठौर और बदायूं भाजपा कार्यकर्ता जेपी साहू के बीच वार्ता के दौरान सरकार एवं पार्टी विरोधी गतिविधियां उजागर हुई थीं.

सीतापुर सदर सीट से विधायक हैं राकेश राठौर.

सीतापुर सदर सीट से विधायक हैं राकेश राठौर

विधायक ने प्रधानमंत्री के ताली थाली बजाने वाले अभियान का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने जातीय टिप्पणियों के अलावा काफी अपमानजनक बातें कही थीं. इस बातचीत में सरकार एवं पार्टी विरोधी गतिविधियां होने के कारण प्रदेश नेतृत्व ने संज्ञान लेते हुए एक कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ तो इस स्थिति में अनुशासनहीनता का आरोप स्वत: सिद्ध मान लिया जाएगा.

मर्यादा लांघे बीजेपी विधायक

विधायक और बदायूं के कार्यकर्ता का ऑडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया है. जेपी साहू ने सीतापुर विधायक को अपना लाइसेंस बनवाने के लिए बोला था, जिसके बाद उन्होंने सारी मर्यादा तोड़ते हुए खूब पार्टी विरोधी बातें कहीं, जिसका अब पार्टी नेतृत्व ने संज्ञान लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details