बदायूं: फेसबुक पर दोस्ती करना एक युवती को जिंदगी भर के लिए भारी पड़ गया. फेसबुकिया प्यार में पागल यह युवती बदायूं से चलकर झांसी में अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. चार महीने तक प्रेमी ने उसका शारीरिक शोषण किया और उसके बाद अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उसे घर से निकाल दिया. रोती बिलखती युवती वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शरण में न्याय मांगने के लिए पहुंची.
मामला बदायूं में रहने वाली एक युवती का है. युवती के अनुसार दो साल पहले उसकी फेसबुक पर झांसी के बिजौली में रहने वाले अमित गुप्ता से दोस्ती हुई थी. फेसबुक पर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. इसके बाद प्यार में पागल होकर युवती अपने घर वालों को बिना बताए बदायूं से झांसी भाग गई. वहां अमित गुप्ता उसे अपने भाई भाभी के मकान पर ले गया और उसके साथ रहने लगा. चार महीने तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा.
इस बीच उसे पता चला कि अमित गुप्ता का विवाह हो रहा है. युवती के अनुसार उसके अमित गुप्ता के साथ रहने की जानकारी अमित के घर वालों को भी थी. विवाह की सूचना मिलने पर उसने अमित कहा कि क्यों उसे धोखे में रख रहे हो. मेरी अपने माता पिता से बात कराओ तो उसने कह दिया कि जो करना है कर लो. इसके बाद जब वह अमित के माता-पिता के पास पहुंची, तो सभी ने मिलकर उसे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया. किसी तरह पूछताछ कर वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची.
एसएसपी राजेश एस ने महिला को बुलाकर पूरी बात सुनी और संबंधित थाने को फोन कर उचित कार्रवाई किए जाने के लिए आदेशित किया. थानाध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि इससे पहले महिला ने थाने में किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दी थी. आज मामला संज्ञान में आया है. दोनो पक्षों को बुलाकर बात की जा रही है. वादी द्वारा जिस प्रकार की शिकायत दी जाएगी. उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Barabanki के इंटर कॉलेज में दुर्गंध से बिगड़ी छात्रों की तबीयत, खांसी के साथ सांस लेने में हुई दिक्कत