बदायूं:लॉकडाउन में लोगों के पलायन को देखते हुए उसावां थाना क्षेत्र में जनपद की सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा में वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.
बदायूं जिले की सीमा सील, आपातकालीन सेवा जारी
लॉकडाउन के दौरान लोगों के पलायन को देखते हुए यूपी के बदायूं की सीमा को सील कर दिया गया. इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवा में आने वाले वाहनों का आवागमन जारी है.
बदायूं जनपद सीमा सील
कौन-कौन सी सेवाएं जारी हैं
आवश्यक खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य सेवाएं, कृषि कार्य हेतु, आदि सीमाओं को जारी रखा गया है. वहीं उन सभी सेवाओं का बंद कर दिया गया है जो अति आवश्यक नहीं है.
जनपद के चेक पोस्ट पर पुलिस
चेक पोस्ट पर पुलिस हर आने जाने वाले व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. अगर कोई आवश्यक कार्य से नहीं जा रहा है, तो उसे वापस कर दिया जा रहा है. अगर कोई बीमार है या अतिआवश्यक कार्य से जा रहा है. सिर्फ उसे सीमा पार करने दी जा रही है.