उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: आरोग्य सेतु एप में नोटिफिकेशन मिलने से गांव में हड़कंप, जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सरकारी दुकान पर राशन लेने गए लोगों को आरोग्य सेतु एप से अचानक नोटिफिकेशन मिलने लगे. इसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुट गई है.

जांच में जुटी टीम
जांच में जुटी टीम

By

Published : May 2, 2020, 1:55 PM IST

बदायूं: दातागंज क्षेत्र के समीपवर्ती गांव भटौली में शुक्रवार को कोटेदार के यहां लगी लाइन में अचानक से लोगों को आरोग्य सेतु एप के नोटिफिकेशन मिलने लगे. इससे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि नोटिफिकेशन में 1 किलोमीटर के एरिया में कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिल रही थी.

सूचना पर तत्काल पहुंचा प्रशासन
मोबाइल पर नोटिफिकेशन के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं तत्काल कोटेदार ने इस बात की सूचना एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह को दी. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम और तहसील प्रशासन मौके पर गांव में पहुंच गया, जिसके बाद गांव के लोग अपने घरों में दुपक गए.

बाहर से कोरोना संक्रमित आने की उम्मीद
स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों से जानकारी ले रही है और मेडिकल परीक्षण भी किया जा रहा है. मेडिकल टीम का मानना है कि कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति गांव में बाहर से आया होगा, जिसके कारण ऐसी सूचना मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details