बदायूं : फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर मंगलवार को अचानक गोपनीय तरीके से बदायूं पहुंची. वह यहां पर नेकपुर स्थित दत्तक ग्रहण अभिकरण में आईं थीं. यहां से वह मेरठ में कूड़े के ढेर में मिली मासूम बच्ची से मिलने पहुंची थीं. बताया जाता है की एक छोटी बच्ची मेरठ में कूड़े के एक ढेर में पाई गई थी, जिसे उधर से गुजरने वाले लोगों ने देख लिया. जिसके बाद इस बच्ची को बदायूं के दत्तक ग्रहण अभिकरण में भेज दिया गया तभी से यह बच्ची यहां पर है.
कूड़े के ढेर में मिली बच्ची को मिला स्वरा भास्कर का प्यार
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर मंगलवार को अचानक गोपनीय तरीके से बदायूं पहुंची. वह नेकपुर स्थित दत्तक ग्रहण अभिकरण में आईं थीं. यहां वो मेरठ के एक कूड़े के ढेर से मिली मासूम बच्ची से मिलने पहुंची थीं.
मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर मंगलवार को अचानक बदायूं पहुंची. स्वरा भास्कर तनु वेड्स मनु, रांझणा, प्रेम रतन धन पायो, आदि फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. स्वरा भास्कर अपनी सोशल एक्टिविटी के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं. बदायूं के नेकपुर स्थित दत्तक ग्रहण अभिकरण में अचानक अभिनेत्री को देखकर वहां पर कार्यरत स्टाफ भी चौक गए. क्योंकि किसी को भी उनके वहां आने की जानकारी नहीं थी. अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने वहां पहुंचकर मेरठ के एक कूड़े के ढेर में मिली बच्ची से मिलने की इच्छा प्रकट की, जिसके बाद उन्हें बच्ची से मिलाया गया. साथ ही वो यहां की व्यवस्थाओं को देखकर काफी प्रभावित हुईं. बताया जाता है कि वह लखनऊ से दिल्ली किसी शूटिंग के सिलसिले में जा रहीं थीं, इसी बीच वह अचानक बदायूं पहुंची और बच्ची से मिलीं.
स्वरा भास्कर का बदायूं आना इतना गोपनीय था कि इसकी जानकारी किसी को भी नहीं हुई. यहां तक की दत्तक ग्रहण अभिकरण के कर्मचारी भी उन्हें वहां देखकर अचंभित रह गए. कर्मचारियों के अनुसार स्वरा भास्कर ने वायदा किया है कि वह आगे भी दत्तक ग्रहण अभिकरण में आएंगी और बच्चों के पालन पोषण की जानकारी लेती रहेंगी. फिलहाल स्वरा का अचानक बदायूं आना छोटी बच्ची के प्रति लोगों की जिज्ञासा को बढ़ा गया है.