उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बदायूं: जिलाधिकारी ने लेखपाल को किया निलंबित

उत्तर प्रदेश के जिले बदायूं में प्रधानमंत्री आवास योजना के चयन में धांधली को लेकर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया.

मामले को बताते जिलाधिकारी

By

Published : Jul 17, 2019, 7:49 PM IST

बदायूं के नानाखेड़ा और सरौता गांव के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी ने किसानों का ज्ञापन लेकर सभी शिकायतों पर जांच कमेटी बनाकर उसे सौंप दी है. साथ ही एक लेखपाल को भी निलंबित कर दिया है.

धरना देते हुए भारतीय किसान यूनियन

क्या है पूरा मामला

  • बदायूं के ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में जिला अधिकारी कार्यालय बदायूं पर धरना प्रदर्शन किया.
  • नानाखेड़ा गांव के लोगों का आरोप है कि उनके गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली की जा रही है.
  • लोगों को आवास नहीं मिल रहे हैं. साथ ही ग्रामीणों ने गांव में गंदगी और जलभराव की समस्या को बताया.
  • जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार को 2022 तक सभी पात्रों को आवास उपलब्ध करवाना है.
  • जिलाधिकारी ने तत्काल ज्ञापन लेकर जांच कमेटी बनाकर जांच सौंप दी है.
  • शिकायत के आधार पर एक लेखपाल को भी सस्पेंड कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details