उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुशीनगर में युवक ने घर पर फहराया पाकिस्तानी झंडा, गिरफ्तार - flag of pakistan

कुशीनगर जिले में पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
पाकिस्तानी झंडा

By

Published : Aug 13, 2022, 5:34 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 5:55 PM IST

गोरखपुरः गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले में एक देश विरोधी गतिविधि से जुड़ी घटना सामने आई है. यहां एक असलम नाम के एक युवक ने अपने घर की छत पर पाकिस्तान का झंडे लगाया. युवक का झंडा लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

एएसपी रितेश श्रीवास्तव

एएसपी रितेश श्रीवास्तव ने बताया कि तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेंदूपार में शुक्रवार को आस मुहम्मद अंसारी की छत पर असलम ने पाकिस्तान का झंडा फहराया. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाकिस्तानी झंडा उतरवाया. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इतना ही नहीं, पुलिस ने रात में ही एक युवती सहित दो आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. अब पाकिस्तानी झंडा कैसे और कहां से आया यह सवाल बना है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद अपनी जांच को आगे बढ़ाने में जुटी है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है.

पढ़ेंः कुशीनगर: दारोगा ने मुकदमे से नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत, ऑडियो वायरल, लाइन हाजिर

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 13, 2022, 5:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details