उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगर पालिका ने नहीं बांटी बाल्टियां, आजमगढ़ में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सफाई - आजमगढ़ खबर

यूपी के आजमगढ़ में नगर पालिका का निरीक्षण करने सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लाल बाबू वाल्मीकि पहुंचे थे. इस दौरान उपाध्यक्ष को आजमगढ़ नगर पालिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जिले में सरकार का जो स्वच्छ भारत का सपना है, उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

etv bharat
सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने आजमगढ़ नगर पालिका का किया निरीक्षण.

By

Published : Jan 15, 2020, 10:14 AM IST

आजमगढ़: जिले की नगर पालिका का निरीक्षण करने पहुंचे सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लाल बाबू वाल्मीकि के सामने नगर पालिका के सफाई अभियान की पोल खुल गई. जिले में कूड़े इकट्ठा करने के लिए आम लोगों के बीच बांटने के लिए आई डस्टबिन नगर पालिका में नष्ट हो रहा है. इस पर न तो नगरपालिका के चेयरमैन और न ही अधिशासी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार हैं.

सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष लालबाबू वाल्मीकि को प्रदेश के सभी जिलों के नगर पालिका द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद के दौरे पर मंगलवार सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आए थे और जहां पर उन्हें गंभीर खामियां मिली.

सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष ने आजमगढ़ नगर पालिका का किया निरीक्षण.

इसे भी पढ़ें- जौनपुर: निरहुआ का अखिलेश पर तंज, आजमगढ़ की जनता ने जैसा सांसद चुना, वैसा मिला

जिले के मुबारकपुर और जीयनपुर का दौरा करने के बाद आजमगढ़ जिला मुख्यालय में नगर पालिका की व्यवस्था देखने आया हूं. दोनों जगह पर सफाई व्यवस्था ठीक थी. पर आजमगढ़ जिला मुख्यालय की सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है. सरकार का जो स्वच्छ भारत का सपना है उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगरपालिका के चेयरमैन शासन की मंशा को नेस्तनाबूद करने का काम कर रहे हैं और इस बारे में रिपोर्ट बनाकर शासन को अवगत कराया जाएगा.
-लालबाबू वाल्मीकि, उपाध्यक्ष , सफाई कर्मचारी आयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details