उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बारात में घुसकर दूल्हे की गोली मारकर हत्या - बदमाशों ने दूल्हे को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बारात में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी. आनन फानन में लोगों ने दूल्हे को अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन दूल्हे की मौत हो गई.

etv bharat
बारात में घुसकर बदमाशों ने की दूल्हे की हत्या.

By

Published : Feb 5, 2020, 9:21 AM IST

आजमगढ़:जनपदमें एक बरात में घुसे दो अज्ञात बदमाशों ने दूल्हे को गोली मार दी. सिर में गोली लगने से मौके पर ही दूल्हे की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बाइक सवार हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू करा दी, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिल सकी.

बारात में घुसकर दूल्हे की गोली मारकर हत्या.
देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मसीरपुर के पास देर रात बारात में घुसे दो युवकों ने कार में बैठे दूल्हे सुमित पर गोली चला दी. कार का शीशा तोड़ते हुए गोली सीधे सुमित के सिर में लगी. इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता हमलावर बाइक से फरार हो गए.

मेहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी हरीश चंद्र गुप्ता के बेटे सुमित गुप्ता की शादी लालगंज बाजार के लालबहादुर गुप्ता की बेटी से तय हुई थी. मंगलवार की शाम छह बजे बारात लालगंज के लिए निकली थी.
इसे भी पढ़ें:-डिफेंस एक्सपो से उत्तर प्रदेश में बढ़ेंगी निवेश की संभावनाएं: रक्षा मंत्री

बारातियों ने दूल्हे को अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बारातियों और स्थानीय लोग सुमित को लेकर लालगंज के टीकरगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर ही उसे देखा और मृत घोषित कर दिया. इससे नाराज बारातियों ने स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी. लालगंज बाजार स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित होने वाली शादी में खबर पहुंची तो कोहराम मच गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details