आजमगढ़:जिले की स्वाट और फूलपुर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हथियार लैस तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अम्बारी की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई और बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से प्रतिबंधित पिस्टल, तमंचा और चोरी की बाइक बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक फूलपुर कोतवाल प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक कमला शंकर गिरी और अम्बारी चौकी पर नियुक्त उप निरीक्षक प्रेमचन्द्र दुबे अम्बारी चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे. वहीं स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक बृजेश भी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हथियारों से लैस तीन बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अम्बारी की तरफ जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर ली. थोड़ी देर बाद पुलिस को बाइक सवार तीन लोग आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की.