उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग, तीन झुलसे

थोड़ी सी लापरवाही किस कदर खतरनाक हो सकती है. यह आजमगढ़ में देखने को मिला. दरअसल, यहां गैस सिलेंडर की पाइप में हुए ममूली रिसाव से आग लगने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

आजमगढ़ में आग लगने से तीन लोग झुलसे.

By

Published : Apr 6, 2019, 8:20 AM IST

Updated : Apr 25, 2019, 7:58 AM IST

आजमगढ़: खाना बनाते समय गैस सिलेंडर की पाइप में लिक होने से खाना बना रही महिला के कपड़ों में आग लग गई. वहीं उसको बचाने पहुंचे उसके दो बच्चे भी उस आग की चपेट में आकर झुलस गए. फिलहाल महिला और उसके दोनों बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

आजमगढ़ में आग लगने से तीन लोग झुलसे.


परिजन शिवचंद ने बताया कि महिला सिलेंडर में खाना बना रही थी. इसी दौरान गैस रिसाव से सिलेंडर में आग लगी और महिला आग की चपेट में आ गई. वहीं महिला को बचने उसके दो बच्चे भी आग की चपेट में आ गए. उन्होंने बताया कि जब यह आग लगी तब घर पर कोई भी जिम्मेदार मौजूद नहीं था. इसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.


वहीं इनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल महिला और उसके दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Last Updated : Apr 25, 2019, 7:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details