आजमगढ़ :जिले में तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के ऊदपुर गांव के पास की है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में मृत लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस सीसीवीटी की मदद के घटना की छानबीन कर रही है.
तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो में हुई भीषण टक्कर, 3 की मौत, कई घायल - Azamgarh road accident
17:20 May 20
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ऊदपुर गांव के पास की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में ऑटो रिक्शा में सवार 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. ऑटो रिक्शा में सवार लोग एक शादी समारोह से लौटकर आ रहे थे. दुर्घटना में आलिया (8 वर्ष), शाहिल (15 वर्ष), निर्मला देवी (35 वर्ष) की मौत हो गई.
सीएम योगी ने जताया शोक :
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ सड़क हादसे में हुई 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. सीएम योगी ने मृतकों के लिए शोक व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं. इस बात की जानकारी सीएम कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी करके दी गई.
इसे पढ़ें- Supreme court के न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव होंगे सेवानिवृत्त, कही ये बड़ी बातें