आजमगढ़:जनपद में प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दम तोड़ती नजर आ रही है. इसका खामियाजा यहां पर स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है. जनपद के अतरौलिया राजकीय बालिका विद्यालय में शिक्षक और शिक्षिकाओं का अभाव है.
शिक्षकों की कमी के कारण यहां पर पढ़ने वाली बड़ी संख्या में छात्राओं की शिक्षा बाधित हो रही है. इस राजकीय विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य दशमी प्रिया सिंह के स्थानांतरण के बाद छात्राओं का गुस्सा उबल पड़ा. इससे नाराज होकर कॉलेज की बड़ी संख्या में छात्राओं ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया.