उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कमिश्नर ने नगर पालिका का किया औचक निरीक्षण, नदारद मिले कर्मचारी

आजमगढ़ जिले की नगर पालिका में भ्रष्टाचार की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मंगलावार को कमिश्नर ने निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में कई कर्मचारी नदारद मिले और कई फाइलें पेंडिंग मिलीं. इस दौरान कमिश्नर ने चेतावनी दी कि 15 दिन के भीतर दोबारा निरीक्षण किया जाएगा. तब तक यदि समस्याओं का समाधान नहीं होता तो जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

etv bharat
निरीक्षण

By

Published : Oct 13, 2020, 6:07 PM IST

आजमगढ़ः नगर पालिका और निर्माण निगम की लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने दोनों कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों से बड़ी संख्या में कर्मचारी नदारद मिले. इस दौरान कमिश्नर ने सभी नदारद कर्मचारियों के वेतन काटने के निर्देश दिए. वहीं कमिश्नर के निरीक्षण से इन कार्यालयों में अफरातफरी का माहौल बना रहा.

मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने बताया कि नगर पालिका में कई कर्मचारी बिना मास्क पहने काम कर रहे थे. इनके ऊपर 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इसके साथ नगर पालिका में कई फाइलें ऐसी हैं, जिनका निस्तारण काफी विलंब से हो रहा है और इसकी शिकायत लगातार कई दिनों से मिल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए आज निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई कर्मचारी नदारद मिले.

लेखा अधिकारी उत्तम कुमार मिश्रा से जब उनके क्रियाकलाप के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई उत्तर नहीं दे पाए, जिसके लिए कमिश्नर ने प्रतिकूल प्रविष्टि देकर ईओ नगर पालिका से रिपोर्ट मांगी है. वहीं कमिश्नर ने नगर पालिका ईओ को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां की समस्याओं का निस्तारण नहीं हुआ तो उन्हें भी निलंबित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details