आजमगढ़ : लगातार चल रही मौसम की लुकाछिपी से आजमगढ़ के लोग परेशान हैं. रविवार सुबह हुई बेमौसम बरसात एक बार फिर लोगों की मुसीबतें बढ़ा गई. अचानक हुई बरसात की वजह से घरों से बाहर जाने वाले लोग ठिठुरते नजर आए. इसके साथ ही कुछ फसलों को भी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
आजमगढ़ : बेमौसम बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ में सुबह-सवेरे धूप खिली हुई थी. बाद में अचानक बादलों की आवाजाही से बरसात शुरू हो गई. मौसम में अचानक बदलाव से ठंड भी बढ़ गई.
सुबह सवेरे धूप खिली हुई थी. बाद में अचानक बादलों की आवाजाही से बरसात शुरू हो गई. मौसम में बदलाव से ठंड भी बढ़ गई. इस दौरान अपने काम पर जा रहे पुरुष और महिलाएं बरसात में भीगने की वजह से ठिठुरते नजर आए. बारिश के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से एक तरफ लोग जहां परेशान हैं, वहीं डॉक्टरों की मानें तो उन्हें कई तरह के वायरल होने की भी संभावनाएं हैं.
लगातार मौसम में चल रहे परिवर्तन से किसान भी चिंतित हैं. बेमौसम हुई बरसात से फसलों को भी नुकसान होने का अनुमान है. गेहूं की खेती करने वाले किसान इस बारिश से जहां खुश हैं, वहीं दलहन की फसल से जुड़े किसानों के चेहरों पर मायूसी छाई है.