आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज स्थित मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन के विरोध में प्रशासन द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने पर समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आजमगढ़: सपा विधायक ने मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन में आंसू गैस छोड़े जाने पर जताई आपत्ति - muslim women protest against caa
आजमगढ़ के जौहर पार्क में मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन में आंसू गैस छोड़े जाने को लेकर सपा विधायक नफीस अहमद ने नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.
सपा विधायक नफीस अहमद
क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने आगे बताया कि हम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कहना चाहते हैं कि जो बहुत से नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है जिनका इस मामले से कोई दूर-दूर तक लेना देना नहीं है उनको रिहा कर दें. साथ ही जो शांतिपूर्वक तरीके से धरना देना चाहते हैं हमें प्रशासन इसकी इजाजत दें.