उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: सपा विधायक ने मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन में आंसू गैस छोड़े जाने पर जताई आपत्ति - muslim women protest against caa

आजमगढ़ के जौहर पार्क में मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन में आंसू गैस छोड़े जाने को लेकर सपा विधायक नफीस अहमद ने नाराजगी जाहिर की है. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लगाए.

etvbharat
सपा विधायक नफीस अहमद

By

Published : Feb 5, 2020, 11:14 PM IST

आजमगढ़: जिले के बिलरियागंज स्थित मौलाना मोहम्मद जौहर पार्क में मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन के विरोध में प्रशासन द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने पर समाजवादी पार्टी ने जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सपा विधायक ने जाहिर की नाराजगी.
मीडिया से बातचीत करते हुए क्षेत्रीय सपा विधायक नफीस अहमद ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हमारी मां और बहनें बहुत ही शांति पूर्वक तरीके से धरने पर बैठी थीं. पुलिस प्रशासन के लोगों ने रात के अंधेरे में हमारी मां और बहनों के ऊपर लाठी चलाई, आंसू गैस के गोले छोड़ने के साथ हमें यह भी पता चला है कि हवाई फायर भी किया गया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल भी हुई है.

क्षेत्रीय विधायक नफीस अहमद ने आगे बताया कि हम जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से कहना चाहते हैं कि जो बहुत से नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है जिनका इस मामले से कोई दूर-दूर तक लेना देना नहीं है उनको रिहा कर दें. साथ ही जो शांतिपूर्वक तरीके से धरना देना चाहते हैं हमें प्रशासन इसकी इजाजत दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details