उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनावः सपा नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा पर लगाया मनमानी करने का आरोप - सपा के लोग सड़क पर उतरें

लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव आजमगढ़ पहुंचे है.इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

etv bharat
आजमगढ़ पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा पर जमकर बोला हमला

By

Published : Jun 15, 2022, 6:00 PM IST

आजमगढ़:लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी माहौल बनाने के लिए बुधवार को सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव आजमगढ़ पहुंचे है. सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के हरबंशपुर में केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर रामगोपाल यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के पक्ष में जीतने की रणनीति बनाई है. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तंज कसा.

आजमगढ़ पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने भाजपा पर जमकर बोला हमला

सपा नेता रामगोपाल यादव ने दावा किया है कि इस बार धर्मेंद्र अखिलेश से ज्यादा वोटों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि यह गलत बात है कि वोट जाति व धर्म के नाम पर पड़ते हैं. विधानसभा चुनाव में गाजीपुर, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, मऊ जैसे जिलों में यादव मुस्लिम के अलावा सभी जातियों ने सपा को वोट दिया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को लोकतंत्र व और संविधान पर विश्वास है, वे सपा को वोट देगे .उन्होंने बीते विधानसभा चुनाव में बीएसपी को बीजेपी की बी टीम के तौर पर कार्य करने का दावा किया है.

दंगा आरोपियों के घरों पर बुलडोजर को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि हिंदुस्तान की कौन सी सीआरपीसी, आईपीसी और संविधान में लिखा है कि जिसने अपराध किया है उसका घर गिरा दो? यह सरकार मनमानी कर रही है. रामगोपाल ने अधिकारियों को भी चेताया कि मौजूदा सरकार में जो कारस्तानी हो रही है, इसका मुकदमा 10 साल या 20 साल बाद भी लिखा जा सकता है. अगर यह सरकार नहीं रहेगी तो उनका दण्डित होना निश्चित है. वहीं, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपहरण का मामला उठाते हुए रामगोपाल ने कहा कि अरुणाचल में मनमाने तरीके से तैयारी की गई. इसके अलावा अन्य तरीके से भी एफआईआर की जा रही है. समय आने पर सपा के लोग सड़क पर उतरेंगे.

इसे भी पढ़े-पूर्व बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के मामले में अगली सुनवाई 30 जून को, जानें पूरा मामला

उन्होंने कहा कि ईडी का दुरुपयोग हो रहा है. पहले इनकम टैक्स किसी भी मामले को ईडी के पास भेजता था. अब इनकम टैक्स विभाग को बाईपास कर सीधे ईडी कार्रवाई कर रहा है. रामगोपाल यादव ने कहा कि जो भी केंद्र सरकार ने एक साथ लाखों नौकरी का दावा किया है यह सब छलावा है. नौकरियां तो बहुत खाली हैं. लेकिन इस प्रकार से चुनाव के पहले यह सब किया जा रहा है. जब तक लोग फॉर्म भरेंगे एग्जाम होगा तब तक चुनाव आ जाएगा. उसके बाद मामला टल जाएगा.

रामगोपाल ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में मंत्रियों की फौज उतारने के सवाल पर कहा कि, केंद्र से लेकर यूपी तक सारा काम दो लोग कर रहे हैं. बाकी मंत्री खाली बैठे हैं. उनका काम केवल दस्तखत करना है. सभी मंत्री खाली हैं. इसलिए इनको आजमगढ़ के गांव भेजा जा रहा है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप




ABOUT THE AUTHOR

...view details