उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा महिला नेता बोली, छात्रा श्रेया के परिजनों को नहीं मिला न्याय तो सदन में उठायेंगी आवाज - समाजवादी पार्टी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजमगढ़ पहुंची सपा महिला नेता ने कहा कि छात्रा श्रेया तिवारी मौत मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने पर वह विधानसभा में मामले को उठाएंगी.

जूही सिंह
जूही सिंह

By

Published : Aug 15, 2023, 9:35 PM IST

जूही सिंह बोली.

आजमगढ़ःस्वतंत्रता दिवस के मौके पर समाजवादी पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह आजमगढ़ पहुंची. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. आजमगढ़ में छात्रा श्रेया की मौत को लेकर उन्होंने न्याय दिलाने की बात कही.

शहर के रोडवेज बाईपास स्थित एक होटल में जूही सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर वह यहां आई हैं. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी बढ़ी है, कानून व्यवस्था फेल है और महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. लोगों को नौकरियां नहीं मिल रही हैं. देश और प्रदेश में तमाम समस्याएं हैं. बीजेपी इस पर कुछ नहीं कर रही है. स्वतंत्रता दिवस को भारतीय जनता पार्टी ने एक इवेंट बना दिया है. उन्होंने कहा कि आज गंगा की सफाई की हालत क्या है, सीएजी की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार उजागर हो रहे हैं. जूही सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी का मुख्य उद्देश्य संविधान को बचाना है. प्रदेश में हुए विकास समाजवादी पार्टी की सरकार की ही देन है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को साथ लेकर चलते हैं. प्रदेश में अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं आज भी चल रही हैं. बीजेपी द्वारा प्रदेश में कुछ नया नहीं किया गया है.


आजमगढ़ के चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा श्रेया तिवारी की मौत के मामले को लेकर सपा नेत्री ने कहा कि मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी विवेचना होनी चाहिए. समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है. अगर उन्हें न्याय नहीं मिलता है तो वह मामले को विधानसभा में उठाएंगी और मुख्यमंत्री से जवाब मांगेंगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से निष्पक्ष विवेचना की उम्मीद बहुत कम है.

यह भी पढ़ें- निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष की गुंडई, प्रभात फेरी निकाल रहे शिक्षक को सरेआम डंडों से पीटा


यह भी पढ़ें- बदमाशों ने शराब ठेके के सेल्समैन को पहले पीटकर किया अधमरा, फिर रुपयों से भरा बैग लेकर भागे

ABOUT THE AUTHOR

...view details