उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मशहूर शायरा शबीना अदीब ने आजमगढ़ महोत्सव में अपनी प्रस्तुति से लोगों का मोहा मन

यूपी के आजमगढ़ के विभिन्न तहसीलों में आयोजित हो रहे आजमगढ़ महोत्सव का शनिवार देर रात समापन हुआ. महोत्सव में प्रस्तुति देने मशहूर शायरा शबीना अदीब पहुंचीं. उन्होंने कहीं धमाका और न दंगा देखें, हम विश्व में बहती प्यार की गंगा देखें जैसी प्रस्तुति से दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया.

By

Published : Dec 15, 2019, 12:23 PM IST

etv bharat
शबीना अदीब ने आजमगढ़ महोत्सव में प्रस्तुति दी.

आजमगढ़:जनपद के विभिन्न तहसीलों में चल रहे आजमगढ़ महोत्सव में प्रस्तुति देने मशहूर शायरा शबीना अदीब पहुंचीं. शनिवार देर रात आजमगढ़ महोत्सव का समापन हुआ. जनपद की सराहना करते हुए कहा कि आजमगढ़ के लोग हिंदुस्तान के बाहर हर मुल्क में मिलते हैं.

शबीना अदीब ने आजमगढ़ महोत्सव में प्रस्तुति दी.

आजमगढ़ महोत्सव में शबीना अदीब ने दी प्रस्तुति

  • जनपद में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ तहसील स्तर से हुआ है.
  • तहसील स्तर के समापन के बाद इस महोत्सव को आजमगढ़ जिला मुख्यालय में लगाया जाएगा.
  • कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फिल्म, संगीत और कला से जुड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया.
  • कार्यक्रम में मशहूर शायरा शबीना अदीब ने प्रस्तुति दी.
  • शबीना अदीब ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया.

इसे भी पढ़ें:- पीसीएस प्री 2019 की परीक्षा आज, आयोग ने की तैयारी पूरी

ईटीवी भारत ने मशहूर शायरा शबीना अदीब से की बातचीत
शबीना अदीब ने कहा कि हिंदुस्तान के बाहर हर मुल्क में आजमगढ़ के निवासी मिलते हैं. इससे मुझे बहुत खुशी होती है. कार्यक्रम में उन्होंने कहीं धमाका और न दंगा देखें, हम विश्व में बहती प्यार की गंगा देखें, अंधेरों की हर एक साजिश यहां नाकाम हो जाए, उजाले हर तरफ हो रोशनी का नाम हो जाए जैसी प्रस्तुति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details