आजमगढ़:जनपद के विभिन्न तहसीलों में चल रहे आजमगढ़ महोत्सव में प्रस्तुति देने मशहूर शायरा शबीना अदीब पहुंचीं. शनिवार देर रात आजमगढ़ महोत्सव का समापन हुआ. जनपद की सराहना करते हुए कहा कि आजमगढ़ के लोग हिंदुस्तान के बाहर हर मुल्क में मिलते हैं.
आजमगढ़ महोत्सव में शबीना अदीब ने दी प्रस्तुति
- जनपद में आयोजित होने वाले इस महोत्सव का शुभारंभ तहसील स्तर से हुआ है.
- तहसील स्तर के समापन के बाद इस महोत्सव को आजमगढ़ जिला मुख्यालय में लगाया जाएगा.
- कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फिल्म, संगीत और कला से जुड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया.
- कार्यक्रम में मशहूर शायरा शबीना अदीब ने प्रस्तुति दी.
- शबीना अदीब ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों और श्रोताओं का मन मोह लिया.