आजमगढ़: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है. इस कारण से सीमा पर तैनात जवानों को छुट्टी नहीं मिल पा रही है. ऐसे में आजमगढ़ की बहनों ने जवान भाइयों के लिए इस रक्षाबंधन राखी भेजने का फैसला किया है.
आजमगढ़: सरहद पर तैनात जवानों के लिए छात्राओं ने भेजी राखी - raksha bandhan festival
यूपी के आजमगढ़ से बड़ी संख्या में छात्राओं ने सीमा पर तैनात जवानों के लिए राखी भेजने फैसला किया है. इस बार रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस एक ही दिन है. ऐसे में आजमगढ़ की बहनों ने सीमा पर तैनात भाइयों को राखी का तोहफा दिया है.
रक्षाबंधन की खुशी में राखी बनाती छात्राएं.
जानें रक्षाबंधन को लेकर क्या बोली छात्राएं-
- इस बार 15 अगस्त और रक्षाबंधन एक ही दिन है, ऐसे में सीमा पर तैनात जवानों को छुट्टी नहीं मिल रही है.
- हालांकि जवानों को दुखी होने की जरूरत नहीं है, इस रक्षाबंधन उनकी कलाई सूनी नहीं रहेगी.
- हम लोगों ने अपने भाइयों के लिए राखी भेजने का फैसला किया है.ट
- इस वर्ष रक्षाबंधन को लेकरहम लोगों की खुशी दोगुनी हो गई है.
- हम लोग सरहद पर तैनात भाइयों को राखी भेज रहे हैं, ताकि उन्हें रक्षाबंधन पर बहन की कमी महसूस न हो.
- हमें अपने सैनिक भाइयों पर बहुत गर्व है, हमारे सैनिक भाई देश की रक्षा कर रहे हैं.
- आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब जम्मू-कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही तिरंगा झंडा फहराया जाएगा.