उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नकाबपोश बाइक सवारों ने स्कूल बस चालक की गोली मारकर की हत्या - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में स्कूल बस का ड्राइवर अपने घर की तरफ जा रहा था. तभी बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

स्कूल बस चालक की गोली मारकर हत्या.

By

Published : Jul 26, 2019, 5:34 AM IST

आजमगढ़:रौनापार थाना के नई बस्ती के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने स्कूल बस ड्राइवर की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी. ड्राइवर बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी बदमाशों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया. वहीं बदमाशों ने थाने से 500 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया.

स्कूल बस चालक की गोली मारकर हत्या.

क्या है पूरा मामला:

  • जिले में बस चालक रामबली यादव स्कूल बस से बच्चों को स्कूल छोड़कर घर साइकिल से लौट रहा था.
  • इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने रामबली के सर और कंधे पर गोली मार दी.
  • गंभीर हालत में बस चालक को मंडी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक का भतीजा सिकंदर यादव ने बताया कि हम लोगों की किसी से कोई रंजिश नहीं थी.

इस हत्याकांड में जमीन विवाद का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस की टीम लगा दी गई है .जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा.
-त्रिवेणी सिंह , पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details