आजमगढ़: निजामाबाद विधानसभा सीट से चार बार के समाजवादी पार्टी विधायक आलम बदी ने देश में राजनीतिक गिरावट पर चिंता जाहिर की. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में जो गिरावट आई है, वह निचले स्तर से नहीं बल्कि ऊपर से आई है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हर शख्स को त्याग का जज्बा कायम करना पड़ेगा, तभी देश आगे बढ़ पाएगा.
विधायक आलम बदी ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम के समय देश को आजाद कराने का हौसला लोगों के दिल में था. उन्होंने बलिदान और कुर्बानियां दीं, लेकिन जब जनता के बीच चुनाव की राजनीति गई तो राजनीति का मूल मकसद 'कुर्सी पकड़ो, देश लूटो' बनकर रह गया. अब देश सेवा, बलिदान और कुर्बानी का जज्बा हट गया और इसके स्थान पर स्वार्थ का कब्जा हो गया है. उन्होंने कहा कि देश में आज भी ऐसे लोग हैं जो देश को आगे ले जाना चाहते हैं, लेकिन राजनीति बिगड़ी है तो राजनीति के लोग ही इसे पटरी पर लाएंगे.