आजमगढ़:कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सलमानी टीचिंग हॉस्पिटल प्राइवेट नर्सिंग होम को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. इसके साथ ही यहां पर भर्ती सभी मरीजों को मंडलीय चिकित्सालय के एक अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. यहां के सारे स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.
सलमानी टीचिंग हॉस्पिटल को सील करने पहुंचे एसडीएम सदर रावेन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इस प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती सभी मरीजों को जनपद के मंडलीय चिकित्सालय के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही यहां पर काम करने वाले सभी मेडिकल स्टाफ को क्वारंटाइन किया गया है.
एसडीएम सदर ने बताया कि पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा न उत्पन्न हो सके. इसके साथ ही पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाले व्यक्ति की कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री भी ली जा रही है. जितने भी लोग संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं, सभी का सैंपल लिया जा सके और जांच के लिए भेजा जा सके.