आजमगढ़: जनपद में हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस की ड्रेस में जमकर लूटपाट की. महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए बदमाशों ने 4 घरों में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश पीड़ित परिवारों को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए. घटना के विरोध में पीड़ित परिवार की महिलाओं ने एएसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. मीडिया से बातचीत में पीड़ितों ने बताया कि पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
आजमगढ़ : पुलिस की ड्रेस में आए बदमाशों ने 4 घरों में की जमकर लूटपाट
यूपी के आजमगढ़ में पुलिस की ड्रेस में बदमाशों ने जमकर लूटपाट की. बदमाशों ने चार घरों में लूट की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने पुलिस को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
अहिरौला थाना क्षेत्र के गढ़वा गहजी गांव में गुरुवार रात तीन गाड़ियों से आए खाकी वर्दी धारी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान उन्होंने 4 घरों में लूटपाट करते हुए तोड़फोड़ भी की और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया. जब डायल 100 को फोन करने का प्रयास किया गया तो तमंचे की नोक पर उनसे फोन छीन लिया गया. सूचना देने पर बदमाशों ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद बदमाश घरों से सामान लूटकर फरार हो गए.
तीन पुलिस गाड़ियों में खाकी वर्दी पहने कुछ लोग आए और उन्होंने हमारे घरों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. परिवार के लोगों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई. जब उनका विरोध किया तो हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगे. पुलिस भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
-गीता निषाद, पीड़िता