आजमगढ़: CAA के विरोध में आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज में प्रदर्शन कर रही महिलाओं के ऊपर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इसके विरोध में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज आजमगढ़ आकर पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की. प्रियंका ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के ऊपर जिस तरह से लाठीचार्ज किया गया, निश्चित रूप से बहुत बड़ा प्रशासन और सरकार ने अन्याय किया.
प्रियंका ने पुलिस की अभद्रता की शिकार महिलाओं से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि जो महिलाएं सीएए कानून के विरोध में बिलरियागंज के मौलाना मोहम्मद जोहर पार्क में प्रदर्शन कर रही थीं, वह स्वयं उठने वाली थी, लेकिन पुलिस ने बेरहमी से उनको मारा-पीटा और भयानक धाराएं लगाईं. यहां तक कि बच्चों को भी गंभीर धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया, जो निश्चित रूप से दुखद है.
संविधान को तोड़ने का काम कर रही योगी सरकार
प्रियंका गांधी ने कहा कि जहां-जहां जनता को सताया या अत्याचार किया जाएगा, मैं वहां-वहां जाऊंगी. सरकार और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ मानवाधिकार में भी शिकायत करूंगी. योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की सरकार जनता और गरीबों के खिलाफ संविधान को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने बिलरियागंज की पीड़ित महिलाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस कल भी आपके साथ थी और आज भी आपके साथ है. जब तक आप लोगों को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस आपके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी.
इसे भी पढ़ें-इस्लामिक दाढ़ी रखने वाले लोगों को देखकर डर और भय पैदा होता है: वसीम रिजवी
भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में बयान दिया कि आरक्षण संवैधानिक नहीं है. इसके लिए हम सबको खड़ा होना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार जितने भी कानून ला रही है, वह एक संप्रदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीबों के खिलाफ है.