उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ : पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया खुलासा, दो गिरफ्तार - election 2019

आजमगढ़ में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी

By

Published : Apr 30, 2019, 4:17 PM IST

आजमगढ़ :लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो दर्जन से अधिक अवैध हथियारों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस को अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा भी हुआ. पुलिस अपराधियों के इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

घटना की जानकारी देते एसएसपी
  • कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मैथिली में कुछ लोग हथियारों की फैक्ट्री चला रहे हैं.
  • सूचना के बाद पुलिस ने 3 टीमें बनाकर उक्त स्थान पर छापेमारी की.
  • छापेमारी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही उनके पास से 23 निर्मित असलहा और 13 अर्धनिर्मित असलहा बरामद किए है.

मामले पर पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

त्रिवेणी सिंह एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details