आजमगढ़: जिले में लोकसभा उपचुनाव में कमल खिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रियों की फौज लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर मतदाताओं को बीजेपी के पक्ष में करने के लिए लगी हुई है. योगी सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के नामांकन के बाद से ही आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं. उनका कहना है कि योगी और मोदी की कल्याणकारी योजनाओं के दम पर भारतीय जनता पार्टी उप चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करेगी. साथ ही आजमगढ़ की जनता अब सैफई परिवार से मुक्ति चाहती है.
खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव बदायूं में 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा के गठबंधन के बाद भी चुनाव हार गए थे. जबकि डिंपल यादव भी कन्नौज से चुनाव हारी थी और एक बार फिर से उपचुनाव में आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी की करारी हार होगी और इनके गढ़ होने का भ्रम टूट जाएगा.