आजमगढ़: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. गुरुवार को एक ही दिन में 14 नए मरीज सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है. इनमें अब तक दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
आजमगढ़ में कोरोना के 14 नए मामले, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 65 - corona positive
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में आज कोरोना के 14 और मरीज पाए गए. इस तरह अब तक जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि आजमगढ़ में आज सुबह 4 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. शाम वाली रिपोर्ट में भी 10 लोग पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने बताया कि जिले में कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है, जिनमें 2 मरीजों की मौत हो चुकी है और 9 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल 54 मरीजों का आजमगढ़ के चक्रपानपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में कोरोना के प्रकोप से मंडलीय चिकित्सालय में तैनात चिकित्सक व ब्लॉक पर तैनात फार्मासिस्ट भी पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इसके बाद से ही जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं रोक दी गई हैं. डॉक्टर और फार्मासिस्ट के कोरोना संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे के अन्य डॉक्टरों में भी खौफ का माहौल है.