उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनाव: आजमगढ़ में ओमप्रकाश राजभर ने सपा प्रत्याशी की एकतरफा जीत का किया दावा

आजमगढ़ विधानसभा में अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद हो रहे लोकसभा उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत का दावा किया है.

etv bharat
राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

By

Published : Jun 14, 2022, 7:11 PM IST

आजमगढ़ःआजमगढ़ विधानसभा में अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद हो रहे लोकसभा उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत का दावा किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उपचुनाव में प्रचार के लिए आजमगढ़ आए.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश जाति प्रधान है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के रुझान को देखकर लगता है कि 90% यादव 90% राजभर 90% मुसलमान और थोड़ा-थोड़ा समर्थन सभी वर्गों का मिल रहा है, जिसकी वजह से सपा प्रत्याशी की जीत एक तरफा होगी. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. 2022 की विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए जी जान लगा दिया. यही वजह रही कि पूरे प्रदेश में बसपा का सिर्फ एक विधायक चुनकर आया.

सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर

राजभर ने इस बात से इनकार किया कि बसपा प्रत्याशी मुस्लिम होने के कारण मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग उनके साथ है. राजभर ने कहा कि मुसलमान हमेशा भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वोट करता है या मुस्लिम प्रत्याशी को तब सपोर्ट करता है जब वह जीतने की स्थिति में हो. लेकिन आजमगढ़ में बसपा प्रत्याशी जीतने की स्थिति में नहीं है इसलिए मुसलमानों का 90% वोट समाजवादी पार्टी को मिलेगा.

पढ़ेंः लोकसभा उपचुनावः आजम खान ने अपने करीबी रहे भाजपा प्रत्याशी पर कसा तंज

सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ की तुलना करते हुए सुभासपा के अध्यक्ष ने कहा कि धर्मेंद्र यादव निरहुआ में जमीन आसमान का अंतर है. धर्मेंद्र यादव जनता की समस्याओं को सदन में मजबूती से रख सकते हैं, जबकि निरहुआ में वह क्षमता मौजूद नहीं है. महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य से समाजवादी पार्टी द्वारा गिफ्ट दी गई फॉर्च्यूनर गाड़ी वापस लिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी किसी से गिफ्ट नहीं लिया है, इसलिए भविष्य में गिफ्ट लिए जाने का तो सवाल ही नहीं उठता.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details