आजमगढ़ःआजमगढ़ विधानसभा में अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद हो रहे लोकसभा उपचुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत का दावा किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर उपचुनाव में प्रचार के लिए आजमगढ़ आए.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश जाति प्रधान है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के रुझान को देखकर लगता है कि 90% यादव 90% राजभर 90% मुसलमान और थोड़ा-थोड़ा समर्थन सभी वर्गों का मिल रहा है, जिसकी वजह से सपा प्रत्याशी की जीत एक तरफा होगी. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही हैं. 2022 की विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए जी जान लगा दिया. यही वजह रही कि पूरे प्रदेश में बसपा का सिर्फ एक विधायक चुनकर आया.
राजभर ने इस बात से इनकार किया कि बसपा प्रत्याशी मुस्लिम होने के कारण मुसलमानों का एक बड़ा वर्ग उनके साथ है. राजभर ने कहा कि मुसलमान हमेशा भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए वोट करता है या मुस्लिम प्रत्याशी को तब सपोर्ट करता है जब वह जीतने की स्थिति में हो. लेकिन आजमगढ़ में बसपा प्रत्याशी जीतने की स्थिति में नहीं है इसलिए मुसलमानों का 90% वोट समाजवादी पार्टी को मिलेगा.