आजमगढ़ः जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही का बड़ा मामला सामना आया है. अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती और उसके गर्भ में पल रहे नवजात की डॉक्टर की लापरवाही के चलते मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया. वहीं पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने डॉक्टरों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
तहबरपुर थाना क्षेत्र के लेड़ुवा निवासी पीड़ित रामविचार मौर्य ने बताया कि वह अपनी गर्भवती पत्नी सुशीला को सोमवार को सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोप है कि इस दौरान डॉक्टरों के गलत तरीके से किए गए उपचार के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. इसके बाद बात को छिपाते हुए चिकित्सक ने सुशीला की हालत गंभीर बताते उसे अपने वाहन से ही परिजनों के साथ शहर के दलालघाट क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद सब जिला महिला चिकात्सालय पहुंचे. यहां भी डॉक्टरों ने सुशीला को मृत बता दिया. इसके बाद वो डॉक्टर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद परिवार वालों को महिला के मौत की जानकारी हुई. फिर परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.