आजमगढ़ः जिले में राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच आउटसोर्सिंग निजीकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगा. राष्ट्रीय युवा विकास मंच के अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यूपी में जो आउटसोर्सिंग की कुप्रथा शुरू हुई है, उसके खिलाफ इस प्रदर्शन के माध्यम से आवाज उठाई जाएगी.
राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच करेगा प्रदर्शन
राष्ट्रीय युवा विकास मंच के अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी में जो आउटसोर्सिंग की कुप्रथा शुरू हुई है. इसे समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा. नौजवानों के जो अधिकार हैं, उनके संरक्षण के लिए भी संघर्ष किया जाएगा.