आजमगढ़:जिले में डी-11 गैंग का सरगना ध्रुव कुमार सिंह कुंटू पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के मामले में जेल में बंद है. कुंटू के गिरोह को तोड़ने और अस्तित्व खत्म करने के लिए प्रशासन ने उसकी आठ करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है. वहीं पुलिस ने कुंटू सिंह गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. साथ ही पुलिस को इस बारे में भी जानकारी मिली है कि कुंटू ने चुनाव प्रक्रिया में भी सीधा हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया है.
रविवार को कुंटू ने फोन पर एक बीएलओ को धमकी दिलवाई और कहा कि अगर उसके लोगों को वोटर नहीं बनाया गया तो वह उसकी हत्या करवा देगा. इसके बाद से हड़कंप मचा है. वहीं मामला सामने आने के बाद एसपी ने कुंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुलतानपुर गांव निवासी माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू पुत्र रूद्र प्रताप सिंह डी-11 गैंग का संचालन करता है. सगड़ी के पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या सहित पचास से अधिक संगीन अपराध के मामलों में कुंटू के खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं. कुंटू सिंह लंबे समय से जेल में निरूद्ध है. साल 2013 में उसके खिलाफ गैंगस्टर भी लगाया गया है.
कुंटू ने एक बीएलओ को फोन कर धमकी दिलवाई है कि उसके क्षेत्र में मतदाता उसी को बनाया जाएगा जो उसका आदमी है, अगर दूसरे को वोटर बनाया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी. इस मामले की शिकायत बीएलओ ने पुलिस से की है. एसपी के निर्देश पर तत्काल कुंटू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी है. इससे पहले भी पूर्व में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें कुंटू के द्वारा कई लोगों को धमकी दिलवाई जा चुकी है.