आजमगढ़ः प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने मदरसा सर्वे पर खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया मदरसा सर्वे का आम मुसलमान विरोध नहीं कर रहा, सिर्फ कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार की मंशा है कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में भी बेहतर सुविधा हो और बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें. यही वजह है कि लोग इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. सरकार की नीतियां स्पष्ट हैं और हम सर्व समाज के विकास के लिए कटिबद्ध हैं.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी बता दें यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी शनिवार को शहर के राहुल प्रेक्षागृह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने वाले नौजवान साथियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे कि उनका उत्साहवर्धन हो और अपने क्षेत्र में आगे बढ़ें. हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों के कराए गए सर्वे के सवाल पर दानिश अंसारी ने कहा कि मदरसे के सर्वे का प्रदेश के मुसलमानों ने स्वागत किया और सर्वे के दौरान सहयोग किया है. हम सभी का प्रयास है कि मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे अच्छी शिक्षा लें. दीनी तालीम हासिल कर अपने करियर और जीवन में आगे बढ़े.
उन्होंने कहा कि 'सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को लेकर निर्णय लिया जाएगा. सरकार की मंशा स्पष्ट है. सरकार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना चाहती है. लोगों में इससे उत्साह है, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इन्हें विकास और समाज से कुछ भी लेना देना नहीं है. हमारी सरकार की मंशा स्पष्ट है. सरकार सर्व समाज का विकास चाहती है. बीजेपी का नारा है सबका साथ सबका विकास. हम इस नारे को साकार करने में जुटे हैं. आज विपक्ष के लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है, तो वे आम आदमी को भ्रमित करने में जुटा है'.
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार लोगों की चाहत को पूरा कर रही है. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खान और भाजपा विधायक की विधानसभा से सदस्यता को लेकर दोहरा मापदंड अपनाए जाने के सवाल पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि कहीं कोई दोहरा मापदंड नहीं अपनाया जा रहा है. सरकार समानता के साथ कानून व्यवस्था के दायरे में रहकर कार्य कर रही है. किसी के साथ कोई अन्यायनहीं हो रहा. अगर आजम खां की सदस्यता रद्द हुई है, तो बीजेपी विधायक को भी सजा के बाद सदस्यता खोनी पड़ी है.
पढ़ेंः मंत्री दानिश आजाद बोले, सर्वे के बाद मदरसे न तो बंद होंगे और न ही चलेगा बुलडोजर