आजमगढ़: टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिलेगी चिकित्सकीय सुविधा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में डीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सकीय सेवाएं देना शुरू किया. इसके तहत जिले के लोग डॉक्टरों से फोन पर चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.
मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़
By
Published : May 7, 2020, 9:41 PM IST
आजमगढ़:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में कैद हैं. ऐसे में उन्हें स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने जिले में टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों तक चिकित्सकीय सुविधाएं पहुंचा रहा है.
डॉक्टर का नाम और नंबर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह के निर्देश पर जनपद में टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं निम्न डॉक्टरों द्वारा उपलब्ध करायी जा रही हैं.
डॉक्टर का नाम
नंबर
डाॅ. एके मिश्र, एमडी
9415260314
डाॅ. आरआर श्रीवास्तव, एमडी
9450305744
डाॅ. परवेज अख्तर, एमबीबीएस
9450773612
डाॅ. एके सिंह, एमबीबीएस
9415840539
डाॅ. शिवाजी सिंह, एमबीबीएस
8004590746
डाॅ. संजय कुमार, डीसीएच
9984085317
डाॅ. शौकत अली, एमबीबीएस
9161868412
डाॅ, राजनाथ, एमडी
9415655283
डाॅ. मुकेश जायसवाल, एमडी
9453573714
डाॅ. वीके श्रीवास्तव, डी आर्थो
8052641507
डाॅ. एसके विमल, डीसीएच
9455910130
डाॅ जेपी श्रीवास्तव, आई सर्जन
7388029710
डाॅ एजे अजीज, डीसीएाच
9889744647
डाॅ. बी.राम, आई सर्जन
9415858542
डाॅ. सतीश चन्द्र कनौजिया, सर्जन
9415234638
डॉ. अभिषेक सिंह, आर्थो सर्जन
9455008460
डाॅ रश्मि सिन्हा
9795024028
डाॅ. सी यादव, डीसीएच
9450119331
डाॅ. केके झा, एमडी
9450489117
डाॅ. प्रदीप कुमार आर्थो सर्जन
8005075909
डॉ. राम आशीष यादव, गायनी सर्जन
9450826334
डाॅ. अरविन्द कुमार, डीसीएच
9839172777
डॉ. निर्मल रंजन सिंह, ईएनटी सर्जन
9454381737
डाॅ. गुलाब, एमडी मेडिसिन
9415391472
डाॅ. वीके गौतम
9839407270
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले के सभी निवासी इन सभी डॉक्टरों के व्यक्तिगत फोन नम्बर के माध्यम से सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं.
वहीं मानसिक रोग के लिए डाॅ. नितीश यादव, मानसिक रोग विशेषज्ञ मोबाइल नंबर 7761827766 से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के बीच संपर्क कर रोगी और उनके परिजन चिकित्सकीय सलाह ले सकते हैं.