उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: बकाया पैसा मांगने गए युवक की गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या

आजमगढ़ के देवगांव में अपना पैसा मांगने गए युवक रमेश को मालिक महेंद्र गिरी ने गाड़ी से टक्कर मारकर हत्या कर दी. परिजनों का कहना है कि मुकदमा दर्ज करा दिया गया है और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.

जानकारी देते परिजन.

By

Published : Mar 10, 2019, 10:25 PM IST

आजमगढ़: जनपद के देवगांव तरबकाजी निवासी रमेश विश्वकर्मा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत का आरोप परिजनों ने दुकान के मालिक पर लगाया है. परिजनों का कहना है कि मालिक महेंद्र गिरी ने अपनी गाड़ी से बकाया पैसा मांगने गए रमेश की टक्कर मारकर हत्या कर दी.

जानकारी देते परिजन.


मृतक के चचेरे भाई प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक महेंद्र गिरी के यहां नौकरी करता थे. रविवार को अपना बकाया मांगने महेंद्र गिरी के पास गये, जिसके बाद मालिक महेंद्र गिरी ने अपनी गाड़ी से मृतक की मोटरसाइकिल में टक्कर मरवा दी. इससे उनकी मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है. पुलिस ने महेंद्र गिरी को गिरफ्तार भी कर लिया. इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.


ABOUT THE AUTHOR

...view details