उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: आवास के नाम पर चेयरमैन पर लगा वसूली का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली

गरीबों को आवास का लाभ दिलवाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी, लेकिन वक्त के साथ इसमें भी भ्रष्टाचार शुरू हो गया. आजमगढ़ में माहुल नगर पंचायत चेयरमैन द्वारा आवास के नाम पर वसूली का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.

By

Published : Sep 11, 2019, 3:12 PM IST

आजमगढ़: जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे यह लोग माहुल नगर पंचायत के हैं. इन ग्रामीणों का आरोप है कि माहुल चेयरमैन बदरे आलम इन लोगों से सरकारी योजना का लाभ दिलवाने के लिए पैसे लेते हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि पैसा न देने पर लोगों का नाम योजना लाभ से कटवाने की धमकी तक देते हैं. इन सब से प्रताड़ित होकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा.

प्रदर्शन करते ग्रामीण.

इसे भी पढ़ें:- बांदा: मूलभूत समस्यायों को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीण निर्मला ने माहुल चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहली किस्त में उनसे 10 हजार रुपये लिया गया. वहीं जब दूसरी किस्त आई तो 20 हजार रुपये कमीशन लिया गया. वहीं तीसरी किस्त में पैसा देने से मना कर दिया गया तो किस्त रोक दी गई, जिस कारण उनके घर का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

ग्रामीण रंगिता का आरोप है कि गांव में न तो खडंजा है और न ही नाली है, जो भी पैसा आता है उसमें कमीशन के तौर पर माहुल चेयरमैन पैसा ले लेते हैं. ऐसे में कोई शौचालय और आवास कैसे बनवाए? रंगिता ने बताया कि हर किस्त में 10 हजार से 20 हजार रुपये कमीशन के तौर पर लिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details