आजमगढ़:ठेकेदार और उसके साथियों पर फायरिंग मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की मंगलवार को वीसी के माध्यम से एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. न्यायाधीश ने एक गवाह की गवाही पूरी होने के बाद सुनवाई के लिए अगली तारीख मुकर्रर कर दिया.
गौरतलब है कि 2014 में तरवां थाना के ऐराकला गांव में सड़क के ठेके के विवाद को लेकर मुख्तार गैंग के लोगों ने ठेकेदार पर फायरिंग की थी. इस घटना में ठेकेदार तो बाल-बाल बच गया था लेकिन दो मजदूर गोली लगने से घायल हो गए थे. जिसमें एक मजदूर की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई थी. ठेकेदार और उसके परिवार की तहरीर पर तरवां थाने में मुख्तार अंसारी और उसके लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले में मुख्तार अंसारी समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था. मुख्तार अंसारी पर साजिश रचने का आरोप था. मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं इस घटना में शामिल कई आरोपियों की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. इस मामले में कोर्ट द्वारा कई आरोपियों को सजा भी सुनाई जा चुकी है.