उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ः 25 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस रद्द, कर रहे थे मनमानी

आजमगढ़ जिला प्रशासन ने घनी आबादी के बीच चलने वाली पटाखा दुकानों के खिलाफ अभियान चलाकर 25 पटाखा व्यवसायियों का लाइसेंस निरस्त कर दिया. 25 लाइसेंस निरस्त होने के बाद जिले में मात्र दो पटाखा कारोबारी ही अब कारोबार करने के लिए अधिकृत रह गए हैं.

25 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस रद्द.

By

Published : Oct 26, 2019, 11:35 PM IST

आजमगढ़ः डीएम के निर्देश के बाद भी शहर के पटाखा व्यापारी घनी आबादी से पटाखा की गोदामों और दुकानों को शिफ्ट नहीं कर रहे थे. जिलाधिकारी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 27 में से 25 व्यापारियों के लाइसेंस को रद्द कर दिया. डीएम ने बताया कि दीपावली पर पटाखों की उपलब्धता कराने के लिए लगातार अस्थाई लाइसेंस दिया जा रहा है.

25 पटाखा कारोबारियों के लाइसेंस रद्द.
मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घनी आबादी के बीच चलने वाले पटाखे के गोदामों के मालिकों को आबादी से दूर पटाखे के गोदाम को शिफ्ट करने का कई बार निर्देश दिया था. इसके लिए आजमगढ़ जिला प्रशासन ने दो बार नोटिस भी जारी किया, लेकिन 27 पटाखा लाइसेंस धारियों में से मात्र दो लाइसेंस धारकों ने अपने पटाखा के गोदाम को शिफ्ट किया बाकी 25 लोगों ने अपनी गोदाम को शिफ्ट नहीं किया.

पढ़ेंः-आजमगढ़: शिल्पकारों का हाल, दिवाली की कमाई से चलता है वर्ष भर परिवार का खर्चा

डीएम का कहना है कि लगभग 4 माह का समय मिलने के बावजूद भी इन पटाखा व्यवसायियों द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. जिलाधिकारी का कहना है कि इसके अतिरिक्त दीपावली के त्योहार के मद्देनजर अस्थायी पटाखे की दुकानों के लिए एसडीएम सदर और सीओ द्वारा दुकानों की मानिटरिंग करके लाइसेंस दिया जा रहा है. जो भी अस्थाई दुकानें लगाई गई हैं वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. अग्निशमन की गाड़ियों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है.

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व आजमगढ़ जनपद के मुकेरीगंज में एक पटाखा गोदाम में आग लगने के कारण लगभग बारह लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इन पटाखा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details