आजमगढ़: पति ने फेसबुक पर लगाई अपनी पत्नी की बोली - आजमगढ़ में पति ने फेसबुक पर लगाई बोली
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में दहेज की मांग न पूरी होने पर एक पति ने फेसबुक पर अपनी पत्नी की फोटो शेयर पर उसकी बोली लगाई है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी देते एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह
आजमगढ़: दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की फोटो शेयर कर उसकी बोली लगा दी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.