उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन तलाक मामले में दिल्ली के बाद आजमगढ़ में हुई दूसरी गिरफ्तारी - आजमगढ़ तीन तलाक मामला

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में तीन तलाक के मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है. रविवार को थाना निजामाबाद की रहने वाली साजिया बानो को उनके पति सदरे आलम ने फोन पर ट्रिपल तलाक दे दिया था.

तीन तलाक पीड़ित महिला.

By

Published : Aug 13, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Aug 13, 2019, 12:19 PM IST

आजमगढ़ः निजामाबाद थाना क्षेत्र में तीन तलाक के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में तीन तलाक मामले में पहली गिरफ्तारी हुई थी. वहीं तीन तलाक के मामले में गिरफ्तारी की यह दूसरी कार्रवाई आजमगढ़ में की गई है.

शौहर ने बीवी को फोन पर दिया तलाक.

पति ने कहा, तुम मेरे चेहरे के लायक नहीं
साजिया बानो को उसके पति सदरे आलम ने कोलकाता से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. सोमवार को साजिया बानो ने थाने में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. साजिया बानो ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पहले हुई थी तभी से उसका पति उसका उत्पीड़न कर रहा है. साजिया बानो ने बताया कि मेरे पति का कहना है कि तुम मेरे चेहरे के लायक नहीं हो. ऐसे में उन्होंने मुझे तलाक दे दिया. मेरे पास गुजर-बसर करने का कोई रास्ता नहीं है. साजिया का पति कोलकाता में गाड़ी चलाता है.

दिल्ली में हुई थी तीन तलाक मामले में पहली गिरफ्तारी
बता दें कि तीन तलाक कानून पास होने के बाद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कानून पास होने के बाद तीन तलाक के मामले में पहली गिरफ्तारी राजधानी दिल्ली में हुई थी. यहां रायमा याहया नाम की महिला को उसके पति आतिर शमीम जो कि लंबे समय से तलाक की धमकी दे रहा था, उसने 23 जून 2019 को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया था. करीब एक माह बाद संसद ने तीन तलाक का बिल पास कर दिया गया. इसी से रायमा का हौसला बढ़ा और उसने पुलिस में जाकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.

पुलिस ने 'दा मुस्लिम वूमेन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरिज एक्ट' 2019 की धारा 4 के तहत केस दर्ज कर उसके पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनने के बाद दिल्ली में यह पहली गिरफ्तारी है. पीड़िता रायमा याहया ने पुलिस को बताया, उसके पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद वह मायूस हो चुकी थी. उसने अपने पति और ससुराल पक्ष के सदस्यों से बहुत विनती की थी कि उसके घर को टूटने से बचा लिया जाए.

इसे भी पढ़ेंः- आजमगढ़: बकरीद की पूर्व संध्या पर पति ने दिया तलाक

अभियुक्त सदरे आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रिपल तलाक कानून बनने के बाद तलाक के मामले में किसी अभियुक्त की पूर्वांचल में यह पहली गिरफ्तारी है. गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है.
-अकमल खान, सीओ

Last Updated : Aug 13, 2019, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details