आजमगढ़ः निजामाबाद थाना क्षेत्र में तीन तलाक के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि इससे पहले दिल्ली में तीन तलाक मामले में पहली गिरफ्तारी हुई थी. वहीं तीन तलाक के मामले में गिरफ्तारी की यह दूसरी कार्रवाई आजमगढ़ में की गई है.
पति ने कहा, तुम मेरे चेहरे के लायक नहीं
साजिया बानो को उसके पति सदरे आलम ने कोलकाता से फोन पर तीन तलाक दे दिया था. सोमवार को साजिया बानो ने थाने में अपने पति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. साजिया बानो ने बताया कि उसकी शादी पांच वर्ष पहले हुई थी तभी से उसका पति उसका उत्पीड़न कर रहा है. साजिया बानो ने बताया कि मेरे पति का कहना है कि तुम मेरे चेहरे के लायक नहीं हो. ऐसे में उन्होंने मुझे तलाक दे दिया. मेरे पास गुजर-बसर करने का कोई रास्ता नहीं है. साजिया का पति कोलकाता में गाड़ी चलाता है.
दिल्ली में हुई थी तीन तलाक मामले में पहली गिरफ्तारी
बता दें कि तीन तलाक कानून पास होने के बाद तीन तलाक के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. कानून पास होने के बाद तीन तलाक के मामले में पहली गिरफ्तारी राजधानी दिल्ली में हुई थी. यहां रायमा याहया नाम की महिला को उसके पति आतिर शमीम जो कि लंबे समय से तलाक की धमकी दे रहा था, उसने 23 जून 2019 को तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया था. करीब एक माह बाद संसद ने तीन तलाक का बिल पास कर दिया गया. इसी से रायमा का हौसला बढ़ा और उसने पुलिस में जाकर अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया.