उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने पर अस्पताल सीज

यूपी के आजमगढ़ जिले में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने पर अस्पताल के ओपीडी को सीज कर दिया गया. तहसीलदार ने बताया कि अस्पताल में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती करने और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था न होने पर सीज की कार्रवाई की गई है.

अस्पताल को सीज करते अधिकारी
अस्पताल को सीज करते अधिकारी

By

Published : Aug 25, 2020, 10:46 PM IST

आजमगढ़:कोविड-19 के मरीज जहां तेजी के साथ बढ़ रहे हैं तो वहीं आजमगढ़ में कोरोना के निर्देशों को नहीं मानने वालों पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. मंगलवार को सिधारी स्थित ओपल हॉस्पिटल को एसडीएम के निर्देश पर उसकी ओपीडी सीज कर दी गई. प्रशासन की इस कार्रवाई से निजी अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है.

रोज बढ़ रहे कोरोना मरीज

जनपद में प्रतिदिन कोरोना मरीजो का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी के साथ दुकान, बाजार खोलने के भी निर्देश कोविड-19 के नियमों के पालन करने के साथ मिले हुए है, लेकिन जनपद के बाजारों में भीड़ इक्कठा हो रही है और कई दुकानों और निजी अस्पतालों में नियमों को ताक पर रख न सैनिटाइजेशन की कोई व्यवस्था है और न ही भीड़ इकट्ठा होने से रोकने की कोई व्यवस्था है.

हो रहा है नियमों का उल्लंघन

ऐसे में जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. बाजारों में प्रशासन की टीम एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में नियमों को ताक पर रखने वालों की दुकानों, संस्थानों और निजी अस्पतालों को सीज करना शुरू कर दिया है.

अधिकारी ने दी जानकारी

ओपल अस्पताल पर एसडीएम के निर्देश पर चेकिंग करने पहुंचे तहसीलदार में बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर कोविड-19 के नियमों को न मानने वालों के खिलाफ लगातार चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में आज ओपल अस्पताल पर कार्रवाई की गई. क्योंकि यहां पर क्षमता से अधिक मरीज मिले और यहां सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी. अस्पताल की ओपीडी को सीज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

आपको बता दें कि इसके पूर्व दो और निजी अस्पतालों को सीज कर दिया गया था और तीन बड़ी दुकानों पर भी सीज की कार्रवाई की गई थी. जिसके बाद से निजी अस्पताल मालिको में हड़कंप मचा था, लेकिन कार्यवाही का भय किसी मे नहीं दिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details